logo

श्री जैन श्वेताम्बर स्थानक पार्श्वनाथ वैशाली नगर में चुनाव आज - सच की कलम ✍🏻 अजमेर

सच की कलम ✍🏻 अजमेर!
27/01/2026
piyushsurana2018@gmail.com

27 जनवरी 2026 को कई सालों की परिपाटी और श्री जैन श्वेताम्बर संस्था आनासागर सक्युलर रोड पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर में चुनाव होने जा रहे है। ये चुनाव सामाजिक प्रक्रिया है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील नाहर, उम्मेद मल चोपड़ा, उपाध्यक्ष पद पर संजय बोहरा,मेघराज खींवसरा,सचिव पद पर अक्षय जैन नाहर,रमेश सिंघी के बीच कांटे की टक्कर है। गौतम जैन नाहर ने बताया कि जो चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं उन्हें लड़वाया जा रहा है। जो काम करने के इच्छुक नहीं उन्हें आगे लाया जा रहा है। और वरिष्ठ और युवाओं के बीच ये चुनाव है। चुनाव में गर्म जोशी के साथ सभी प्रत्याशी अपनी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है। हार जीत भाग्य का खेल ये समाज और परिवार के चुनाव है। इसमें मन भेद ना हो केवल मत भेद हो। ये सामाजिक एक प्रक्रिया है।

पीयूष सुराणा सच की कलम ✍🏻 अजमेर !
9928332955

25
1415 views