logo

मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी है - लोकतंत्र को सशक्त बनाएं: कलेक्टर

मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी है—लोकतंत्र को सशक्त बनाएं : कलेक्टर

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किए गए

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे देश में संविधान सर्वोच्च है तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाते हैं। देश में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा को मतदाता बनने का अधिकार प्राप्त है।सशक्त एवं सुव्यवस्थित लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण भारत ने विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, जिसकी जड़ें प्रतिवर्ष और अधिक मजबूत होती जा रही हैं। इसका मुख्य कारण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली है।
यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, जिसके निर्माण एवं संधारण में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विगत 76 वर्षों से देश के जिम्मेदार बीएलओ मतदाता सूची निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अश्वनी कुमार रावत, संबंधित एसडीएम सहित बड़ी संख्या में नव मतदाता एवं बीएलओ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईआरओ, एईआरओ, ऑपरेटर, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव निरंतर संपन्न कराने हेतु प्रेरक संदेश दिया।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नव मतदाताओं ने ईपिक कार्ड प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित करने हेतु बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करने की शपथ ली। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थितजनों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की शपथ भी दिलाई गई।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

23
788 views