logo

12वीं की छात्रा की हार्ट-अटैक से मौत: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने स्कूल गई थी, पानी पीते समय अचानक गिर पड़ी

झालावाड़ में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गई 12वीं क्लास की छात्रा की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। छात्रा कार्यक्रम के दौरान पानी पीने गई थी। वह अचानक गिर गई।
पंचायत सहायक और लोग उसे पिड़ावा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना पिड़ावा में सरकारी स्कूल में हुई।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पूजा (16) पुत्री तेजसिंह गांव रूपाखेड़ी की रहने वाली थी। वह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रमायदलपत में पढ़ती थी। सोमवार सुबह वह घर से स्कूल आई थी।
स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान दोपहर 12 बजे पूजा पानी पीने गई, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी। पिड़ावा अस्पताल के डॉ. आदिश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आशंका है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
तेजसिंह ने बताया- पूजा पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसकी दो छोटी बहनें भी स्कूल जाती है। पूजा के गांव से स्कूल की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। पिड़ावा थानाधिकारी रामपाल यादव ने बताया कि छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया है। जांच की जा रही है।
Aima media jhalawar





2
355 views