
Composite School Parasajarahi में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 🇮🇳
🎉 Composite School Parasajarahi में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 🇮🇳
🎉 Composite School Parasajarahi में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 🇮🇳
कोन (सोनभद्र)।
76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर Composite School Parasajarahi, विकासखंड कोन, जनपद सोनभद्र में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों ने खूब सराहा। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के अनुदेशक/शिक्षकगण नीरज कुमार प्रधानाध्यापक ,अभिनव कुमार सिंह सहायक अध्यापक, तारा सिंह सहायक अध्यापिका, अरविंद कुमार यादव अनुदेशक ,विनय कुमार यादव शिक्षामित्र, ललित केरकेट्टा, रकीब अली अंसारी अनुदेशक, ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अच्छा नागरिक बनने, संविधान का सम्मान करने तथा देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पूरे आयोजन ने विद्यालय परिसर को उत्सव और देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।