logo

“मैंने गुंडों और भ्रष्ट लोगों को ही परेशान किया” – गुलाबराव पाटील पर एकनाथ खडसे का तीखा पलटवार, भाजपा को मदद करने का कबूलनामा

जलगांव में सियासी घमासान: खडसे का बड़ा दावा, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

जलगांव | राजनीतिक डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मंत्री गुलाबराव पाटील के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए साफ कहा कि उन्होंने कभी भी आम जनता को नहीं, बल्कि गुंडों और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को ही परेशान किया है।
एकनाथ खडसे ने दो टूक शब्दों में कहा,
“हां, मैंने कई लोगों को परेशान किया है, यह सच है। लेकिन वह परेशानी गुंडों और भ्रष्ट लोगों को दी है। जिले में ही नहीं, बल्कि जिले के बाहर भी जो लोग भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करते हैं, उन्हें जेल भेजने का काम मैंने किया है और आगे भी करता रहूंगा।”
गुलाबराव पाटील पर सीधा हमला
गुलाबराव पाटील द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए खडसे ने कहा कि शायद पाटील यह भूल गए हैं कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान प्रचार में मैंने उनकी भरपूर मदद की थी।
खडसे ने तंज कसते हुए कहा,
“अब जो कुछ गुलाबराव पाटील बोल रहे हैं, उस पर उन्हें खुद आत्मचिंतन करना चाहिए।”
भाजपा को मदद करने की बात काबुला
मुक्ताईनगर नगर पंचायत चुनाव को लेकर खडसे ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“सच बोलने में कोई हर्ज नहीं है। मुक्ताईनगर नगर पंचायत चुनाव में मैंने भाजपा की मदद की है। हां, मैंने भाजपा की मदद की।”
नगर परिषद को लेकर भी निशाना
गुलाबराव पाटील पर निशाना साधते हुए खडसे ने कहा कि
“इतने वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद गुलाबराव पाटील अपने ही गांव की नगर परिषद नहीं बना सके। इस पर उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।”
जलगांव की राजनीति में उबाल
खडसे और पाटील के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप से जलगांव जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मुक्ताईनगर नगर पंचायत चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच संघर्ष और तेज होता नजर आ रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और भी उग्र रूप ले सकता है, जिससे जिले की सियासत में नए समीकरण बन सकते हैं।

4
195 views