
सीमावर्ती गांवों की 29 बीपीएल परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण, खुशी
जिला राजौरी के अंतर्गत सीमावर्ती पंचायत डींग कलाल के गांवों की 29 बीपीएल परिवार से संबंध रखने बाली महिलाओं को पंचायत मुखिया द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा-गैस वितरण किए जाने के साथ उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखने के प्रति भी प्रेरित है। वहीं सरपंच ने कार्यक्रम में मौजूद परिवारों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया।
कस्बा नोशहरा की पंचायत डींग कलाल के सरपंच रमेश कुमार चौधरी ने बीपीएल परिवारों गैस चूल्हा के लिए नाम दर्जकर उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन देते हुए गैस सिलेंडर और चूल्हे भेंट किए। इस मौके पर काफी संख्या महिलाओं के साथ अन्य लोग मौजूद थे। सीमावर्ती पंचायत के सरपंच रोमेश कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत आज निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के माध्यम से कई लाखों लोगो को योजना का लाभ मिला है साथ ही रसोई में गैस पर घरेलू सामग्री बनाने पर समय, प्रदूषण व खर्चा दोनों की बचत होती है। लकड़ी के चूल्हे से उठने बाले धुएं से आंख की रोशनी तक चली जाती है। हम लोगों का फर्ज बनता है कि पंचायत के जो भी प्रतिनिधि है वह जनता की मांगों को प्रशासन तक पहुंचा उनका समाधान करवा सकें। जनता से हमें पंचायत व गांवों के विकास के लिए चुना है। उनतक सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ उन का लाभ दिलवाएं। आने बाले समय मे भी उज्जवला व अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। महिलाओं व बच्चीयों को चाहिए कि वह अपनी सेहत का खास ध्यान रखें।
नौशेरा किला दरहाल