
गणतंत्र दिवस :-
गणतंत्र दिवस पर योग प्रशिक्षक अबधेश कुमार ने दिया स्वास्थ्य और राष्ट्रसेवा का संदेश
भागलपुर (कहलगांव): 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विक्रमशिला योग केंद्र, एकडारा, कहलगांव, भागलपुर में प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद योग प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन और देशभक्ति की भावना भी विकसित होती है।”
अवधेश कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और नशा, तनाव व आलस्य से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग अभ्यास करने और संविधान के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों ने विक्रमशिला योग केंद्र में आयोजित इस योग कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे गणतंत्र दिवस पर एक प्रेरणादायक पहल बताया।