logo

गणतंत्र दिवस की गरिमा में मानवाधिकार परामर्शदात्री कमेटी का भव्य आयोजन

वाराणसी, 26 जनवरी: मानवाधिकार परामर्शदात्री कमेटी वाराणसी परिवार ने आज शिवपुर भवानीपुर स्थित निर्मल भवन में गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर थाना शिवपुर अंतर्गत चौकी प्रभारी श्री विद्यासागर चौरसिया और पार्षद श्री गोविंद पटेल (पिसौर) ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
- ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान: तिरंगा फहराने के बाद श्री मगन लाल गुप्ता जी के नेतृत्व में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
- औपचारिक शुरुआत: अधिवक्ता मुनाफ अंसारी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
- मंच संचालन: अब्दुल हफीज और अधिवक्ता मुनाफ अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।
- अतिथि स्वागत: पार्षद श्री गोविंद पटेल, थाना शिवपुर अंतर्गत चौकी प्रभारी विद्यासागर चौरसिया, संगठन से जिला समीक्षा अधिकारी श्री पवन कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री ताहिर शम्स अंसारी, सदस्य महफूज आलम और श्री संजय कुमार मौर्या का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
- संबोधन: अधिवक्ता मुनाफ अंसारी ने मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक जागरूकता पर विचार साझा किए।
- सम्मान समारोह: विशिष्ट अतिथियों और सक्रिय सदस्यों को समाजसेवा सम्मान व उत्कर्ष सम्मान पत्र नाम से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- समापन: प्रदेश अध्यक्ष ताहिर शम्स अंसारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सोहेल अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद याहया, अब्दुल हाफिज, असजद अली, परवेज अहमद, परवेज आलम, मुजीबुर्रहमान, वसीम अकरम, राम कुमार सेठ, रफीक अहमद, वीरेंद्र सिंह, मदन लाल गुप्ता आदि थे।

60
1891 views