logo

जबलपुर निषाद समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस*

*
जबलपुर। : धनवंतरी गढ़ा क्षेत्र में जबलपुर निषाद समाज द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निषाद समाज के साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान समाजसेवी श्री जानकी लाल रैकवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उपस्थित समाजजनों ने संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक समरसता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आयोजन श्री नत्थू लाल सौंधीया के सान्निध्य में धनवंतरी गढ़ा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री नत्थू लाल सौंधीया, राजेन्द्र सिंह केवट, तिलकधारी सौंधिया, अनिल केवट, विष्णु बर्मन, अशोक सौंधीया, प्रकाश माझी सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिकों की सराहनीय उपस्थिति रही।
समारोह का उद्देश्य संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

0
136 views