logo

ग्राम पंचायत कथरा खगेई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, पंचायत घर व विद्यालय में हुआ ध्वजारोहण

ग्राम पंचायत कथरा खगेई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, पंचायत घर व विद्यालय में हुआ ध्वजारोहण

बदायूं।
जनपद बदायूं के विकास खंड जगत अंतर्गत ग्राम पंचायत कथरा खगेई में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन एवं संविलियन विद्यालय कथरा खगेई में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान हरप्यारी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

संविलियन विद्यालय कथरा खगेई में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों, अध्यापकों एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा पूरे गांव में देशभक्ति नारों के साथ रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से बच्चों ने गांववासियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए देशप्रेम, एकता और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश दिया। बच्चों की इस रैली ने पूरे गांव में राष्ट्रीय पर्व की शोभा बढ़ा दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बच्चों को 77वें गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की याद दिलाता है तथा हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी नदीम हुसैन ने ग्रामवासियों को पंचायत से संबंधित विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और पंचायत के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरे माहौल में जोश और राष्ट्रभक्ति की भावना भर गई। उपस्थित ग्रामीणों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

कार्यक्रम में ग्रामवासी प्रेमपाल यादव, राजबहादुर मौर्या, देवेंद्र प्रजापति, पप्पू यादव, मेवाराम सागर, रामवीर मौर्या, प्रशांत यादव, महिपाल पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संविधान की रक्षा, राष्ट्रीय एकता और देश के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

0
4 views