
बहन मायावती के खिलाफ अभिनेता की टिप्पणी असहनीय व निंदनीय: राजकुमार सैनी
हरियाणा। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो, पूर्व मंत्री व सांसद श्री राजकुमार सैनी ने फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा बहुजन समाज की सर्वमान्य नेता बहन कुमारी मायावती के खिलाफ अशलील व आपत्तिजनक टिप्पणी को निंदनीय व शर्मनाक बताया है।
उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी बहुजन समाज के लिए एक सम्मानित नेत्री है, उन्होंने इस समाज के लिए जो त्याग व संघर्ष किया है उसको भुलाया नही जा सकता, बहुजन समाज बहन जी का बहुत सम्मान करता है, उनके खिलाफ कोई भी अशलील व आपत्तिजनक टिप्पणी असहनीय व निंदनीय है।
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी रणदीप हुड्डा की टिप्पणी की घोर निंदा करती है, तथा इस मामले पर उचित कार्यवाही की मांग करती है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी हमेशा महिलाओं, दलित व पिछड़ों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। पहले भी कई बार बहुजन समाज के खिलाफ कई लोगों ने गलत टिप्पणी की है जिनमे क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी कलाकार बबिता अब एक और कलाकार युविका चौधरी ने भी गलत टिप्पणी की है, जिससे बहुजन समाज के लोग गुस्से में है। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। ऐसी मानसिकता के लोग समाज के लिए खतरा है, प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत न कर सकें। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग करती है।