
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं मुरादाबाद नागरिक समाज के तत्वाधान में निकली गणतंत्र दिवस की तिरंगा यात्रा।
मुरादाबाद न्यूज।
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान एवं मुरादाबाद नागरिक समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्ष तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है इसी कड़ी में आज रवि माउंटेनियर चौक से तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशि खुराना ने रवाना किया।
सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान के सचिव श्री गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति के नारे लगाते हुए और देश भक्ति के गीतों को गुनगुनाते हुए करीबन डेढ़ सौ लोगों का काफिला रामगंगा विहार की सड़कों पर तिरंगा लहराता हुआ निकला।
सी यल गुप्ता नेत्र संस्थान की ट्रस्टी श्रीमती शिखा गुप्ता ने हाथ में तिरंगा लेकर इस रैली की अगवाही करी।
मुनास के सचिव श्री रवि टंदन ने सभी प्रतिभागियों को देश प्रेम के प्रति प्रेरित किया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रदीप अग्रवाल ने अपने सभी कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा कि देश की सच्ची सेवा मानव सेवा में है।
हमें अपने मरीजो के प्रति हृदय की गहराइयों से कृतज्ञता एवं संवेदनशीलता को अपनाना चाहिए संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशि खुराना ने ध्वज लहराकर सभी को शपथ दिलाई की असामाजिक गतिविधियों से दूर रहकर समाज में आदर्श रूपी आयाम स्थापित करेंगे एवं सेवा को सर्वोपरि रखेंगे।
इस कार्यक्रम में श्री संजीव वर्मा, डॉक्टर मुकेश कुमार,डॉ रोहन कपूर, श्री संजय नारंग,श्री राजीव ढल, श्री संदीप खन्ना, श्री सुमित सहाय, श्री हरकेश, एवं मुरादाबाद नागरिक समाज के सदस्य, एनसीसी के कैडेट, सी एल गुप्ता आई बैंक के सदस्य, स्कूल ऑफ़ ऑप्टोमेट्री के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने किया।
आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह