एनसीएल में धूम धाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
सिंगरौली- सोमवार को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिंगरौली स्थित हेलीपैड मैदान में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन), श्री मनीष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं एवं परेड का निरीक्षण किया। आत्मनिर्भर भारत हेतु सतत ऊर्जा संरक्षा के लिए कटिबद्ध संदेश दिया.
इस अवसर पर एनसीएल के
विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।