logo

हाजीपुर प्रखंड के पानापुर लंगा पंचायत में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस... मुखिया चन्द्रशेखर पंडित जी ने किया झंडोत्तोलन.....

हाजीपुर /वैशाली/बिहार

वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर लंगा पंचायत के सामुदायिक भवन, राजेन्द्र चौक पर 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर पंडित द्वारा विधिवत झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
कार्यक्रम में उप मुखिया पति पिंकू महतो, वार्ड सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह, रवि सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक बसंत ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर पंचायत के ग्रामीणों में गणेश पंडित, अलोक कुमार, सुशील ठाकुर, अरविन्द कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अंचल एवं प्रखंड कर्मी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी तथा अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
मुखिया चन्द्रशेखर पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला।
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल और यादगार रहा।

5
154 views
1 comment  
  • Manish Kumar

    जय हिन्द 🇮🇳