logo

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, RSS कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, RSS कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
बिनावर (बदायूं): आज कस्बा बिनावर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शाखा कार्यालय तथा अरुण ट्रेडर्स और टीवीएस बाइक एजेंसी पर 77वां गणतंत्र दिवस महापर्व बड़े ही उत्साह और देशप्रेम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
शानदार ध्वजारोहण और राष्ट्रगान
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी स्वयंसेवकों और क्षेत्रीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान 'जन गण मन' का गायन किया। पूरे वातावरण में देशभक्ति की लहर दौड़ गई और 'भारत माता की जय' तथा 'वंदे मातरम' के नारों से पूरा परिसर गूँज उठा।
राष्ट्र निर्माण का संकल्प
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन महान क्रांतिकारियों और संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है जिनके संघर्षों के कारण आज हम एक संप्रभु राष्ट्र के नागरिक हैं। संघ के पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि:
प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए।
समाज में समरसता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देना ही संघ का मुख्य ध्येय है।
युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ना आवश्यक है।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रसाद वितरण
शाखा के बाल स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम में आकर्षण बढ़ गया। अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में कस्बे के गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में स्वयंसेवक और स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा। सुरक्षा की दृष्टि से भी कस्बे में चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई।
इस मौके पर अरुण चौहान , देश दीपक ,संजीव गुप्ता ,अमन शर्मा ,अमित शर्मा ,शिव कुमार शर्मा, अशोक कुमार ,जयदेव शर्मा ,
सत्यम मिश्रा
सोशल मीडिया विशेषज्ञ
उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
#budaun #26JanRepublicDay #india #letest #trend Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)

1
24 views