नेत्रदान सबसे पुनीत कार्य है*- एस पी सिटि सी एल गुप्ता आईं बैंक एवं मुरादाबाद नागरिक समाज की ओर से 57वां नेत्रदाता परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित।
मुरादाबाद न्यूज। 25/01/2026 गणतंत्र दिवस की पूर्व नेत्रदाता परिवारों का सम्मान** *नेत्रदान सबसे पुनीत कार्य है*- एस पी सिटि * सी एल गुप्ता आईं बैंक एवं मुरादाबाद नागरिक समाज की ओर से 57वां नेत्रदाता परिवारों का सम्मान समारोह सी एल गुप्ता आईं हास्पिटल में किया गया। * कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने की । कार्यक्रम में संवेदना किट्स किट्स विद्यालय के प्रतिभागियों ने वेद मंत्रों की प्रस्तुति की तथा देशभक्ति गीतो की प्रस्तुत दी । संस्थान की डिप्टी चेयरपर्सन डा आशी खुराना ने वर्तमान समय में नेत्रदान की आवश्यकता और महत्व बताया। कार्यक्रम में 15अगस्त से 31 दिसम्बर तक 33 प्राप्त नेत्रदान को कराने वाले नेत्रदाता परिवारों को मुख्य अतिथि -श्रीमान रणविजय सिंह के कर कमलों से सम्मानित किया गया। आर्य समाज के मंत्री रमेश आर्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन , मुरादाबाद एक्सप्रेस जैनुलाबदीन, गीतांजलि पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर सरदार गुरुविंदर सिंह ज्ञानेंद्र गांधी गरिमा सिंह राजीव ढल रमेश आर्य संजीव वर्मा रवि टंडन हरकेश सिंह गीतांजलि पाण्डेय नीरज कुमार कमल गोला रवि यदुवंशी पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह , संजीव कुमार फणिकृष्ण लक्ष्मी मंगा सुदर्शना पूजा राना,अव्दुल मन्नान, सृष्टि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह