logo

जाले–कमतौल–सिंहवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी, देशभक्ति के रंग में रंगा जनजीवन

जाले–कमतौल–सिंहवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी, देशभक्ति के रंग में रंगा जनजीवन

दरभंगा।
देश का 77वां गणतंत्र दिवस जाले, कमतौल, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्रों समेत आसपास के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। 26 जनवरी के अवसर पर पूरा क्षेत्र तिरंगे की शान और राष्ट्रगान की गूंज से सराबोर नजर आया।

जाले थाना, कमतौल थाना और सिंहवाड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संविधान की गरिमा, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

वहीं क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही अनुशासित और भव्य तरीके से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक/प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

कार्यक्रमों में वक्ताओं ने संविधान के महत्व, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। बच्चों ने “वंदे मातरम्”, “जन गण मन” और देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। कई विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

पूरे क्षेत्र में 26 जनवरी को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा। हर उम्र के लोगों में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

रिपोर्टर: अरशद दीवान
@highlight

0
88 views