logo

गोचर भूमियों पर कब्जा, कत्लखानों में गोवंश, पाप पूरे देश को लग रहा : बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि आज लोग कहते हैं कि गोमाता संकट में हैं और हिंदू धर्म खतरे में है। इसके लिए जहां सनातन और भारत विरोधी ताकतें जिम्मेदार हैं, वहीं हम लोग भी कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार को कम से कम एक गोमाता के पालन और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। वे रविवार को रामगंजमंडी में आयोजित बागेश्वरधाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शिरकत करने विमान से झालावाड़ स्थित कोलाना हवाईपट्टी पर पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत के बाद रामगंजमंडी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि आज भी कत्लखानों में गोवंश जा रहा है, जो पूरे देश के लिए पाप का कारण बन रहा है। भारत ही नहीं, विश्व में गोहत्या रोकने के प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि गोचर भूमियों पर भू-माफियाओं व अराजक तत्वों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। अभियान चलाकर गोचर भूमि की एक-एक इंच जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की जरूरत है।
झालावाड़| आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रविवार शाम को झालावाड़ के कोलाना एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए। उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया। शास्त्री रामगंजमंंडी में कथा के लिए आए हुए थे। रामगंजमंडी में कथा समाप्ति के बाद वह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ झालावाड़ पहुंचे। झालावाड़ में वह दस मिनट ही रुके। इस मौके पर सभापति प्रदीप सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नारे लगाने और कानून बनाने से गोमाता की रक्षा नहीं होगी, बल्कि पालन से होगी उन्होंने कहा कि केवल नारे लगाने से गोमाता की रक्षा नहीं होगी।
कानून बना देने से भी समाधान नहीं निकलेगा, जब तक गोमाता का पालन और गोचर भूमि का संरक्षण नहीं किया जाएगा तब तक गोमाताओं की रक्षा नहीं हो सकती है। गोमाता तो गोचर भूमि से ही पलेगी इसलिए अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। अविमुक्तेश्वरानंद पर कहा-साधु विवाद नहीं करता, संवाद करता है प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच 7 दिनों से चल रहे विवाद के सवाल के जवाब बाबा रामदेव ने सिर्फ इतना ही कहा कि साधु विवाद नहीं करता, बल्कि संवाद और समाधान करता है।
Aima media jhalawar










1
639 views