logo

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को मिनी सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अजयसिंह राठौड़ रहे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार जागरूक एवं सक्रिय मतदाता होता है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करना तथा शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को और अधिक सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि घर-घर संपर्क, नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नामों का विलोपन जैसे कार्यों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान एडीएम अनुराग भार्गव ने जिले में संचालित विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान, मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 4-4 बीएलओ एवं 1-1 सुपरवाइजर को निर्वाचन क्षेत्र एवं एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं ईआरओ झालरापाटन स्तर के कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय एवं एकलव्य महाविद्यालय के संस्था प्रधान एवं ईएलसी प्रभारी को मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं युवाओं को मतदाता जागरूकता, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ज्ञानेश कुमार का वीडियो संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया। वहीं राजकीय पीजी कॉलेज के विद्यार्थी एवं युवा मतदाता हिलोर चतुर्वेदी एवं अब्दुल वाजिद द्वारा मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
Aima media jhalawar













1
708 views