पन्ना कलेक्टर ने जिला निर्वाचन भवन का किया लोकार्पण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवनिर्मित जिला निर्वाचन (स्थानीय) कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान भवन के विभिन्न कक्ष एवं परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा भी लिया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।