logo

पंचायत टिमरूआ में ग्राम सचिव व सर्वेयर की मनमानी से गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा

जिला फर्रुखाबाद में ग्राम पंचायत टिमरूआ में रेनू देवी एक बहुत गरीब महिला है जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग जिलाधिकारी महोदय से की थी और जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद रेनू देवी की प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच हुई थी जांच में आवास हेतु पत्र पायी गई थी और सर्वेयर के द्वारा डाटा अपलोड कर दिया गया था लेकिन ग्राम सचिव के द्वारा बार बार रेनू देवी के ऊपर दाव बनाया जा रहा है की तुम अपना लेंटर डालव तुम आवास हेतु अपात्र हो है जब रेनू देवी ने इस मामले की जानकारी को जिला प्रशासन को दी थी और दिनांक 24/01/2026 को ग्राम सचिव संजय सक्सेना हमारे घर पर आये थी और उन्होंने हमें और हमारे पति को बहुत धमकाया है और प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम काटने को कहा कि जब तुम आवास नहीं दिया जायेगा

4
799 views
1 comment  
  • Bablu Kumar Rathaur

    जय माता दी