logo

नगर पालिका परिषद् फर्रूखाबाद ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं की जनता से अपील

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🇮🇳 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर
नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद
समस्त नगरवासियों का हार्दिक अभिनंदन करती है एवं नगरहित में निम्नलिखित अपील करती है—
नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु सहयोग करें :
• स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर को स्वच्छ रखने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
• नगर के विकास हेतु समय पर गृहकर एवं जलकर का भुगतान सुनिश्चित करें।
• गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करें तथा गीले कूड़े से घर पर ही खाद बनाएं।
• प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें एवं नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग दें।
(पॉलीथिन के उपयोग/भंडारण पर ₹25,000 तक का जुर्माना देय है।)
• किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं, नालों की टोटियां खुली न छोड़ें।
• सार्वजनिक संपत्ति एवं नैतिक मानकों का ध्यान रखें।
• अपने पालतू जानवरों को सड़क पर खुला न छोड़ें, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
स्वच्छ नगर – सुरक्षित नगर – सुंदर नगर
हम सबकी साझा जिम्मेदारी
अध्यक्ष
श्रीमती/श्री बसंता अग्रवाल
नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद
अधिशासी अधिकारी
श्री विनोद कुमार
नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद। नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद की ओर से समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

0
1249 views