logo

विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एवं राज्य विधिक सेवा (JHALSA)तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA)पलामू के निर्देशानुसार PLV रबिन्द्र kumar एवं PLV रामचंद्र चौधरी द्वारा लोहिया भवन बरवाडीह बूथ संख्या 45 एवं ग्राम पटखौलिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रबिन्द्र कुमार द्वारा मतदाता शपथ भी दिलवाया गया। रामचंद्र चौधरी ने उपस्थित लोगों को मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा की आपका एक मत राष्ट्र का भविष्य तय करता है. इसलिए आप स्वयं मतदान करें तथा अन्य लोगों को मतदान हेतू जागरूक करें। BLO शिवकुमारी देवी ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी को वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील की। उपस्थित लोगों में बरदण्डा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, उपमुखिया नसीम खान, समाजसेवी अनिल चन्द्रवंशी, वार्ड सदस्य प्रमोद चौधरी, सहायिका सोनी देवी के अलावे ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

9
221 views