logo

गुप्त सूचना पर राहुल गैंग से जुड़े एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, राहुल गैंग से जुड़े युवक को हथियार के साथ पकड़ा

मोहम्मदगंज।

मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अंचल निरीक्षक विनोद राम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 9:45 बजे मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कवलपुरा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रही मोटरसाइकिल संख्या JH03AG 9730 को रोका गया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह गांव निवासी संजय कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल (बिना मैगजीन) एवं Infinix कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में युवक का राहुल गैंग से जुड़ा होना सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।इस संबंध में मोहम्मदगंज थाना में कांड संख्या 04/2026 दर्ज कर रविवार को मेदनीनगर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

0
0 views