
chief secretary महोदय
झारखंड सरकार, रांची
विषय: पाकुड़ जिला ITDA Md Tahsin जहरीस्थान में 50,000 रुपये घूस मांगने के संबंध में शिकायत।
सेवा में, chief secretary महोदय
झारखंड सरकार, रांची
विषय: पाकुड़ जिला ITDA Md Tahsin जहरीस्थान में 50,000 रुपये घूस मांगने के संबंध में शिकायत।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं पाकुड़ जिला के तहसील जहरीस्थान अंतर्गत
पंचायत – दादपुर,
ग्राम – मुसामारा,
ग्राम – मलायलपुर
का निवासी/लाभुक हूँ।
महोदय, पाकुड़ जिला ITDA Md Tahsin जहरीस्थान में पदस्थ संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मुझसे ₹50,000 (पचास हजार रुपये) घूस की मांग की गई है। मुझसे स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो कार्य आदेश (Work Order) नहीं दिया जाएगा।
इस कारण मैं तथा अन्य लाभुक अत्यंत परेशान हैं।
महोदय, यह कृत्य पूर्णतः भ्रष्टाचार एवं सरकारी नियमों के विरुद्ध है। गरीब एवं आदिवासी लाभुकों का शोषण किया जा रहा है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा हमें बिना रिश्वत के हमारा वैध कार्य आदेश दिलाया जाए।
संलग्न: (यदि हो तो)
संलग्न: (यदि हो तो)
लाभुक विवरण
योजना/फाइल नंबर
अन्य साक्ष्य
भवदीय
नाम: __baburam hembram,bablu murmu__________