logo

Chief secretary महोदय, झारखंड सरकार, रांची। विषय: पाकुड़ जिला, मालपहाड़ी क्षेत्र में अवैध माइनिंग एवं क्रेशर संचालन की जांच कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।

सेवा में,
Chief secretary महोदय,
झारखंड सरकार, रांची।
विषय: पाकुड़ जिला, मालपहाड़ी क्षेत्र में अवैध माइनिंग एवं क्रेशर संचालन की जांच कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके ध्यान में यह गंभीर विषय लाना चाहता/चाहती हूँ कि जिला पाकुड़, मालपहाड़ी (Malpahari) क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग, अवैध क्रेशर संचालन तथा बिना वैध चालान (Illegal Challan) के पत्थर ढुलाई की जा रही है।

इन अवैध गतिविधियों के कारण—

सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है,

स्थानीय पर्यावरण एवं पहाड़ियों को क्षति पहुँच रही है,

स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,

प्रशासनिक स्तर पर मिलीभगत की आशंका भी उत्पन्न होती है।


अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मालपहाड़ी तथा आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध माइनिंग और क्रेशर संचालन की उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

आपके हस्तक्षेप से ही इस क्षेत्र में माफिया-तत्वों की गतिविधियाँ रुकी जा सकती हैं और सरकारी राजस्व की रक्षा हो सकती है।

सादर,
pakur Jharkhand



AIMAMEDIA

1
0 views