मदरसा हजरते आइशा ईसरी से आलिमा की तालीम लेकर लौटीं रौशनी प्रवीण
मदरसा हजरते आइशा ईसरी से आलिमा की तालीम लेकर लौटीं रौशनी प्रवीण
बरही। मदरसा हजरते आइशा ईसरी से आलिमा की उच्च शिक्षा पूरी कर लौटने पर रौशनी प्रवीण का धमना मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने फूल-मालाएं पहनाकर मिठाइयाँ बांटी और उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर समाजसेवी तौकीर रज़ा ने कहा कि रौशनी की उपलब्धि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रेरणा है। रौशनी के पिता मो. तस्लीम अंसारी ने बताया कि वे दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को बेहतर तालीम दिलाने के लिए बरही से बाहर भेजा और आज उनकी मेहनत सफल हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में मो. गनी, मो. निजामुद्दीन अंसारी, मो. तबरेज अंसारी, मो. मोजिम अंसारी सहित जैबुन निशा, सलमा खातून, जुलेखा खातून, खतीजा खातून, तबस्सुम, शम्मा प्रवीण, राबिया खातून, शनोबर, सबरीना, शाकीला खातून, सफिरण खातून, आइशा परवीन और आसमा खातून मौजूद रहीं।
सभी ने रौशनी प्रवीण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।