रजनीश सैनी बने स्टेट कॉर्डिनेटर
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजस्थान में श्रीडूंगरगढ़ के युवा रजनीश सैनी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आरजीपीआरएस-राजस्थान की नियुक्ति समिति एवं प्रभारी की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पंवार व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.बी. यादव ने श्रीडूंगरगढ़ के युवा रजनीश सैनी को आरजीपीआरएस का स्टेट कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। सैनी की नियुक्ति दो वर्ष या आगामी नियुक्ति तक जारी रहेगी। क्षेत्र के कांग्रेसी नेता विमल भाटी ने सैनी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सैनी संगठन की आचार संहिता का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए जमीनी स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने में पूर्ण समर्पण एवं रचनात्मक कार्यों के साथ योगदान देंगे। विक्रमसिंह राठौड़, मूलचंद स्वामी, प्रकाश दुसाद सहित क्षेत्र के नेताओ ने सैनी की नियुक्ति पर बधाई दी।