logo

समाज सेवी अजीमुद्दीन अज्जी की मदद से भरवाये जा रहे हैं मतदाता फॉर्म


जनपद बहराइच के विकासखंड जरवल कस्बा के अंतर्गत कंपोजिट प्राइमरी स्कूल कटरा अहमद शाह नगर में आज सुबह 10:00 बजे से मतदाता फॉर्म भरे जा रहे हैं,जिसमें मुख्य रूप से फॉर्म नंबर 6 व फॉर्म नंबर 8 हैं,जिसमें बीएलओ मेहंदी हसन,फुरकान अहमद व पीर मोहम्मद की सहायता समाजसेवी अजीमुद्दीन अज्जी कर रहे हैं,जो लोगों को जागरुक कर मतदाता से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें त्रुटि से बचाने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है,

15
508 views