बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने AIMIM नेता इम्तियाज जलील के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने AIMIM नेता इम्तियाज जलील के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इम्तियाज जलील के "सिर्फ मुंब्रा ही नहीं, बल्कि पूरा महाराष्ट्र हरा होगा" वाले बयान का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि जलील अपनी हैसियत और हालात भूल गए हैं। हम आपको इस देश में माइनॉरिटी के तौर पर रहने देते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम चुप रहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 15 सेकंड भी काफी हैं। महाराष्ट्र कभी हरा नहीं होगा।
#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter