अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राज्य स्तरीय क्रिकेट में पाली की टीम रही विजेता।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राज्य स्तरीय क्रिकेट मे पाली की टीम रही विजेता, पाली के ही मितेश जांगिड रहे मैन आफ द मैच।जयपुर - अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान के तत्वाधान में युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित हुई जिसमें पाली एवं जयपुर ईस्ट गुनार रोड के बीच मुकाबला हुआ। पहले टाच जीतकर पाली की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जिसने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए। पाली के जांगिड ब्राह्मण समाज के दीपक ने जांगिड़ दो रन बनाये उसके बाद युवा ऑल राउंडर क्रिकेटर मितेश जांगिड ने नाबाद 2 चोके व 13 छक्के लगाकर 39 बाल पर रिकार्ड 113 रन बनाए कृष्ण पाल ने 4 रन, कुशल जांगिड़ ने 12 रन का योगदान दिया इस प्रकार पाली ने तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए। इसके जबाब में जयपुर ईस्ट गोनार रोड़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 7 विकेट पर 107 रन ही बना पाई। जिसमें पाली की टीम 42 रन से विजयी रही।महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही पाली जांगिड समाज के क्रिकेट प्रेमीयो में हर्ष एवं खुशी की लहर फेल गई। सभी ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पिड़वा ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली