logo

8 फरवरी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन का वनभोज सह होली मिलन समारोह

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

ऐसे आयोजन से सदस्यों के बीच वैचारिक आदान-प्रदान होते है सुलभ : लक्ष्मण

बरही । आगामी 8 फरवरी को भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) की बरही प्रखंड इकाई द्वारा संगठन की मजबूती और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव की अध्यक्षता और संतोष कुमार के संचालन में संपन्न हुई इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 फरवरी को बरही स्थित जवाहर घाट पर वनभोज सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य लक्ष्य कार्यकर्ताओं के बीच आपसी भाईचारा सुदृढ़ करना, संवाद के अवसरों को बढ़ाना और संगठन की विचारधारा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।
प्रखंड अध्यक्ष राव ने कहा कि इस तरह के वार्षिक आयोजनों से पुराने और नए सदस्यों के बीच वैचारिक आदान-प्रदान सुलभ होता है, जिससे न केवल संगठनात्मक एकता को बल मिलता है बल्कि भविष्य की सामाजिक गतिविधियों की योजना बनाने में भी सहायता मिलती है।
इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इनमें प्रखंड कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भुईयां, महासचिव मुकेश रविदास, करसो पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, पप्पू रविदास, कुलदीप गुप्ता, सुनील कुमार, कपिल देव भुईयां, सुनील आनंद, मो शमशेर आलम, कन्हैया कुमार, पिंटू कुमार, करण कुमार, मनीष कुमार, धनवा देवी, लक्ष्मी देवी सहित अनेक सदस्य शामिल थे।

78
2664 views