logo

गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ पूरी, प्रशासन ने जारी किया झंडोत्तोलन समय-सारणी

रिपोर्ट: जयदीप कुमार सिन्हा

65 वर्ष से अधिक आयु के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर किया जाएगा सम्मानित : एसडीओ

बरही। 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर बरही में प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है । बीते दिन अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडू की अध्यक्षता में संपन्न हुए बैठक में विभिन्न स्थानों पर विधिवत झंडोतोलन के समय निर्धारित किए जा चुके हैं । तय कार्यक्रम के अनुसार अनुसार सबसे पहले सुबह 8.05 बजे अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवासीय कार्यालय (8.10 बजे), अनुमंडल कार्यालय (8.20 बजे), अनुमंडल पुलिस कार्यालय (8.30 बजे), अवर निबंधन कार्यालय (8.40 बजे), बार एसोसिएशन (8.45 बजे), बरही थाना (9.00 बजे), अनुमंडलीय अस्पताल (9.10 बजे), पुलिस निरीक्षक कार्यालय (9.25 बजे), बरही चौक (9.35 बजे), प्रखंड कार्यालय (9.45 बजे) तथा प्रखंड मैदान में सुबह 10 बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जाएगा।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम सादगी एवं उत्साह के साथ आयोजित किए जाएंगे। 65 वर्ष से अधिक आयु के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें शॉल व मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। इस बाबत संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को स्थल पर चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन वाहन, पेयजल, स्वच्छता, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के व्यवस्था के निर्देश दिए जा चुके हैं । सभी विद्यालयों को प्रभात फेरी आयोजन एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

40
904 views