logo

विश्वकर्मा रिको बस्ती का विराट हिंदू सम्मलेन 8 फ़रवरी को, कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी सौंपी

झुंझुनू:-विश्वकर्मा रीको बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी के लिए आयोजन समिति की बैठक का आयोजन सफेद मंदिर में की गई।
आयोजन समिति के संरक्षक विधाधर शर्मा ने बताया की विराट हिंदू सम्मलेन में होने वाले समरसता यज्ञ ,विशाल कलश यात्रा , हिंदू गौरव सम्मान और विशाल भंडारे की तैयारी की चर्चा की गई एवं अलग समितियो की जिम्मेदारी सौंपी गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन में हिंदू हृदय सम्राट भजन गायकार प्रकाश माली का सानिध्य भी हम सबको मिलेगा ।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सहीराम झाझड़िया विशाल कलश यात्रा के बाद समरसता यज्ञ किया जाएगा। यज्ञ के बाद सभी हिंदुओं के लिया विशाल भंडारे की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन समिति की उपाध्यक्ष सुमन चौधरी ने बताया कलश यात्रा की शुरुवात रीको के सफेद मंदिर से होते हुए विभिन्न मार्गो से लाल मंदिर होते हुए अंत में भगत सिंह पार्क में समरसता यज्ञ के साथ समापन होगी।
आयोजन समिति की बैठक में संदीप नैन,सुरेंद्र चौधरी ,छोटेलाल स्वामी,कुलदीप कुल्हारी,कुम्भाराम राव,चंद्रकांत शर्मा,नरेश केजरीवाल,अभिषेक , सुरेंद्र बंका ,कैलाश जांगिड, मूलसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू उपस्थित रहे।

0
12 views