logo

छत्तीसगढ़ भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन एवं दुर्ग परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में लगातार तीसरे वर्ष सड़क सुरक्षा माह

कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय, खुर्सीपार गेट, भिलाई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 250 से ज्यादा ड्राइवरों का स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 से ज्यादा नेत्र जांच शिविर, 100 से ज्यादा लोगो ने ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड डोनेट किया, यातायात नियमों की जानकारी, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी मार्गदर्शन जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु 100 से अधिक महिलाओं को एवं 500 से अधिक पुरुषों को हेलमेट का वितरण भी किया गया।

यातायात जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन का संदेश प्रभावी ढंग से दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त परिवहन कमिश्नर छत्तीसगढ़ श्री यू.बी.एस. चौहान जी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला दुर्ग श्री एस. लकड़ा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री सुखनंदन राठौर जी, उप पुलिस अधीक्षक भिलाई श्री सत्य प्रकाश तिवारी जी,
टी आई आर टी ओ दुर्ग श्री डगेश्वर सिंह राजपूत जी, टी आई आर टी ओ दुर्ग श्रीमती अरुणा साहू जी एवं परिवहन निरीक्षक श्री एस के जांगड़े जी
की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा करते हुए ऐसे अभियानों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी ने सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं एवं कार्यक्रम में शामिल ड्राइवर साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री मलकीत सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य , ड्राइवर साथी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

4
247 views