logo

#कोल्हुई / महराजगंज कुदरत का करिश्मा या तक़दीर का खेल—महराजगंज में जन्मे पेट से जुड़े जुड़वा बच्चे, सफल ऑपरेशन के बाद मां-बच्चे स्वस्थ

कहते हैं कि तक़दीर में जो लिखा होता है वही होकर रहता है, और ऊपर वाला जिस रूप में देता है उसी में इंसान को संतोष करना पड़ता है। ऐसा ही एक दुर्लभ और चमत्कारी मामला महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में सामने आया है, जहां एपेक्स हॉस्पिटल में पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ।
अब तक इस तरह के मामले लोग केवल टीवी चैनलों या अख़बारों में ही देखते थे, लेकिन शनिवार को यह करिश्मा प्रत्यक्ष रूप से जिले में देखने को मिला। जैसे ही पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर फैली, अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस जटिल चिकित्सकीय मामले में एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरशद के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर दोनों सटे नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद दोनों नवजात और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।
डॉक्टरों के अनुसार यह एक अत्यंत दुर्लभ मामला था, जिसमें दोनों बच्चों का पेट आपस में जुड़ा हुआ था। समय पर सही निर्णय, आधुनिक चिकित्सकीय संसाधन और टीमवर्क के चलते यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मां और दोनों नवजातों की हालत स्थिर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इस सफलता के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल की पूरी टीम का आभार जताया।
यह घटना न केवल चिकित्सकीय क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, बल्कि आम लोगों के बीच भी कुदरत के इस करिश्मे को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि जुड़वा बच्चों का घर करमहा चौराहा, बृजमनगंज क्षेत्र में है।
#Mahrajganj #महराजगंज #Kolhui #MedicalMiracle #ApexHospital

0
156 views