logo

लोक जनशक्ति पार्टी रा के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न




पानीपत, 25 जनवरी ( निर्मल सिंह विर्क ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामबिलास ) के जिला कार्यालय किसान भवन अंसध रोड़ पानीपत में जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव की अगवाई में आज सभी पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई।


लोक जनशक्ति पार्टी ( रा ) की आयोजित होने वाली बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में आगामी रणनीतियों पर भी विचार किया गया ।

लोक जनशक्ति पार्टी ( रा) के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के सभी पदाधिकारी ही पार्टी का परिवार है। हम सबको ने मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना है। लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा गरीबों के हकों के लिए लड़तीं रही है। लोक जनशक्ति पार्टी दलित, ग़रीब पिछड़े व कमेरे वर्ग की पार्टी है। गरीब , दलित और पिछड़े वर्ग को सभी सुविधाओं को मुहैया करवाना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है ।

पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न होने पर जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव द्वारा सभी उपस्थित लोगों का भी धन्यवाद किया।

इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा ) के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव , उपाध्यक्ष राजेश यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव , सुनील कंबोज , नरेश रोहिल्ला हलका अध्यक्ष ग्रामीण , सूरजभान ग्रामीण हलका अध्यक्ष , समालखा अध्यक्ष रविंद्र तुषामड़ , मोनू ददलाना , अक्षय ददलाना, महेंद्र , जयपाल कादियान , पंकज, दिलबाग, रणवीर शर्मा सतबीर , विकास कुमार व पार्टी के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

39
2709 views