जिशान अंसारी, नवनीत राठौर, आतिश वर्मा व दीपक नरवाला ने निर्वाचन विभाग के आमंत्रण पर राज्यस्तरीय समारोह में की शिरकत
बूंदी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा जयपुर में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर के दौरान विशेष योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को चयनित कर सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत अवैतनिक रूप से गत दिनों अथक सेवाएं देने वाले स्थानीय स्वयंसेवक युवा इलेक्शन केंपस एम्बेसडर नवनीत राठौर, प्रशिक्षित छात्राध्यापक जिशान अंसारी, उमंग संस्थान कार्यकर्ता आतिश वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नरवाला को सम्मान पूर्वक आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेकर मतदाता जागरूकता के साथ सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण का संदेश दिया। कोटा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) वीरेंद्र सिंह यादव एवं तहसीलदार चुनाव अनुभाग कोटा कमल कुमार पचौरी समन्वयक एवं सहायक समन्वयक अधिकारी के द्वारा इनकी आवागमन की व्यवस्थाएं की गई। जिला इलेक्शन आईकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने युवादल को उनकी इस राष्ट्रीय अभियान में उल्लेखनीय भूमिका व राज्य स्तरीय आयोजन में सहभागिता पर बधाई प्रेषित की।