logo

रामनगर में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का समापन, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक #upendrasingh

रामनगर स्थित प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के मंच पर संस्कार भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का भव्य समापन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय, लोक गायक गजेंद्र राणा और नीरज चुफाल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित कुमाऊनी और गढ़वाली शैली के गीतों की प्रस्तुति दी, जिन पर दर्शक देर तक नृत्य करते और झूमते नजर आए। मंच से गूंजते लोकगीतों ने पूरे माहौल को बसंती रंग में रंग दिया।
दर्शकों ने तालियों और नृत्य के माध्यम से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति, परंपरा और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
बसंत महोत्सव के सफल आयोजन से रामनगर का सांस्कृतिक माहौल उत्सवमय बना रहा।

0
0 views