logo

ट्रांजिट कैंप में लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 11 फुट ऊंची प्रतिमा, मेयर ने किया शिलान्यास #upendrasingh

रुद्रपुर नगर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में जल्द ही देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 11 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शनिवार को नगर के मेयर विकास शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमा स्थापना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मेयर विकास शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि यह बंगाली समाज सहित प्रत्येक राष्ट्रभक्त की भावनाओं का सम्मान है। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लंबे समय से बंगाली समाज द्वारा नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जा रही थी।
मेयर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव पास होने के बाद प्रतिमा स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ और अब कार्य को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रतिमा स्थापना का कार्य तेजी से पूरा कराया जाएगा, ताकि जल्द ही आमजन नेताजी की प्रतिमा के दर्शन कर सकें।
मेयर शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना से प्रेरित करेगी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

0
0 views