logo

बागवाला में सरकार जन-जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर, 2260 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ #upendrasingh

रुद्रपुर के बागवाला क्षेत्र में आयोजित सरकार जन-जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। न्याय पंचायत बिगवाड़ा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में आयोजित इस शिविर में कुल 2260 लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को चेक, टूल किट, व्हीलचेयर, महालक्ष्मी किट, जॉब कार्ड एवं विभिन्न प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
शिविर में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य जनसमस्याओं से जुड़ी कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
दिव्यांगजनों के लिए आयोजित इस शिविर में विशेष सहयोग देखने को मिला। तीन दिव्यांगों को व्हीलचेयर और पांच को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही कई दिव्यांग प्रमाण पत्र भी मौके पर ही जारी किए गए। शिक्षा विभाग द्वारा छह छात्राओं को साइकिल के चेक वितरित किए गए, जिससे बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
शिविर में श्रम, समाज कल्याण, सेवायोजन, वन, उद्योग, पंचायती राज, पूर्ति, डेयरी एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई और पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना न पड़े। ऐसे शिविर जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं।

0
0 views