logo

बारादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू जिला बदर

बारादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू जिला बदर

सुमित शर्मा
बरेली। जनपद में सट्टा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर सट्टा माफिया को जिला बदर कर दिया। जिला अधिकारी बरेली के आदेश पर थाना बारादरी क्षेत्र के कुख्यात सट्टा किंग कहे जाने वाले जगमोहन उर्फ तन्नू पुत्र राजकुमार (उम्र 28 वर्ष), निवासी मोहल्ला गंगापुर, थाना बारादरी को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत छह माह के लिए जिले से निष्कासित किया गया है। थाना बारादरी पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत चलानी रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। इस रिपोर्ट पर जिलाधिकारी के न्यायालय में सम्यक विचार एवं अभियुक्त को बचाव का अवसर देने के उपरांत यह पाया गया कि जगमोहन उर्फ तन्नू एक गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसकी गतिविधियां समाज एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बनी हुई थीं। इसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा छह माह के लिए जनपद बरेली की सीमा से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया।
आदेश के अनुपालन में 24 जनवरी शनिवार को थाना बारादरी पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को ढोल-मंजीरे के साथ बरेली–पीलीभीत बॉर्डर तक ले जाकर जिला बदर किया गया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुई, जिनकी मौजूदगी में पूरी कार्यवाही कराई गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
जिला बदर किए गए अभियुक्त को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि वह छह माह की अवधि के भीतर जनपद बरेली की सीमा में प्रवेश करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार गिरफ्तारी कर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अभिलेखों के अनुसार अभियुक्त जगमोहन उर्फ तन्नू के विरुद्ध अब तक थाना बारादरी एवं कोतवाली में कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी शामिल है। बारादरी पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

#पत्रकार आमिर महफूज अली
Aima media reporter

0
25 views