logo

रामानुज स्कुल के समीपस्थ रोड पर स्ट्रीक लाईट बंद

कोरिया /जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कुछ गलियों में अंधेरा सा नजर लग रहा है जंहा पर विद्यालय भी है उस जगह के स्ट्रीक लाईट के खम्बे तो है लेकिन उसकी रखरखाओ न होने से अधेरा छाया रहता है शाम होते ही इस जगह पर ऐसा लगता है की शहर नहीं देहात पर है
नगरपालिका अधिकारियो को चाहिए सभी पोल की लाइट मरम्मत करवा क़र भट्ठीपारा को चकाचक क़र देना चाहिए जिससे यह जगह चमकता रहे जिला प्रशाशन को अभिलम्ब ध्यान देकर पोल में बंद लाईट को सुधारने की आदेश देना चाहिए

30
1576 views