logo

जेल के वेल्फेयर ऑफिसर दीप कुमार को प्रेजिडेंट पुलिस मैडल

चंडीगढ़ 25.o1.26 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति---- स्थानीय मॉडल जेल बुडैल के वैलफेयर ऑफिसर दीप कुमार को उनकी जेल में कैदियों के वेल्फेयर कार्यों के संबंध में की गईं सेवाओं के चलते उन्हें 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को प्रेजिडेंट पुलिस मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि दीप कुमार हेड वार्डन जेल में तैनात हैं। जबकि उनकी बेहतरीन सेवाओं के चलते उन्हें पहले ही ओआरपी रैंक पर प्रमोशन देकर वेल्फेयर ऑफिसर तैनात किया गया है।अल्फा न्यूज इंडिया ने दीप कुमार को उक्त उपलब्धि हासिल करने पर हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

5
180 views