logo

दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर पर हुए हमले का भंडाफोड, बीस हजार की दी थी सुपारी, आठ बदमाश किए थे हायर, मुख्य आरोपित समेत चार अभी गिरफ्त से बाहर

पंकज यादव,नारनौल। दैनिक जागरण के मुख्य संवाददाता बलवान शर्मा पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी को महेंद्रगढ़ जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कड़े दिशा-निर्देशों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने इस मामले में संलिप्त पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। इस मामले में मुख्य साजिश कर्ता बीस हजार में आठ बदमाशों को बलवान शर्मा पर हमला करने के लिए भेजा था और उनको गाडी और दूसरे खर्चे भी मुख्य साजिशकर्ता ने वहन किए थे।
बता दें कि घटना 18 जनवरी की शाम करीब 6:45 बजे की है। उस समय बलवान शर्मा अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर मौजूद थे, जो उनका कार्यालय भी है। इसी दौरान मुंह पर नकाब पहने कुछ युवक घर में घुस आए और उन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार डीएसपी भारत भूषण के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से डंप डेटा एकत्र किया और क्षेत्र के आसपास लगे करीब सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्यों, लोकेशन ट्रेस और गहन जांच के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में पाया गया कि पत्रकार बलवान शर्मा की बहन के साथ मुख्य आरोपित ने मारपीट करता आ रहा था और उनको घर से निकाला हुआ है। उनकी बहन और भांजी और भांजों ने आरोपित के विरुद्ध विरुद्ध घरेलू हिंसा का भिवानी न्यायालय में केस दायर किया हुआ है। वहीं आरोपित ने बलवान शर्मा के विरुद्ध झूठा केस दायर कर दबाव बनाने का प्रयास किया है। बलवान शर्मा अपनी बहन का मदद करता है इस बात से खफा होकर मुख्य आरोपित ने उनके घर पर जानलेवा हमला करने के लिए भेजा था।

भिवानी जिले के पांच आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में भिवानी जिले के रहने वाले पवन, अभिषेक, रविन्द्र और रजत समेत कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हालांकि वारदात का मुख्य आरोपित सहित चार अन्य आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।


नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर बचने की कोशिश
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपितों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की थी, ताकि पुलिस कार्रवाई से बचा जा सके। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपितों से सघन पूछताछ जारी है, जबकि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।


इस मामले में पीड़ित पत्रकार बलवान शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने के बाद दबाव बनाने के उद्देश्य से लेन-देन का आरोप लगाया गया है। यह आरोप पूरी तरह झूठा है। वर्ष 2013 का फर्जी लेन-देन दर्शाया गया है। मेरे हस्ताक्षर भी फर्जी हैं। गवाह पैसे देकर तैयार किए गए हैं। मैंने स्वयं गवाह का स्टिंग आपरेशन किया है, जिसमें वह स्वीकार करता है कि उसके सामने कोई रकम नहीं ली गई। 20 लाख रुपये का मामला बनाकर ब्याज जोड़ते हुए राशि बढ़ाई गई है।

107
9036 views