
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की रेल विहार फेज 3 शाखा का प्रथम स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी को रेल विहार फेज 3 के सभागार में उल्लासपूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि श्री रण विजय सिंह जी, पूर्व मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमिय रमन जी, कार्यकारी अध्यक्ष भारत पेंशनर्स समाज तथा पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्री ए के कोहली जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी ने सभी आगत अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखमंत्री श्री ए के विश्वकर्मा द्वारा मंत्री रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा मनभावन भगवान राम वंदना व राम जी के विवाह पर गीत, आरपीएफ टीम द्वारा दर्जनों भजन पुराने व नए गाने एवं शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन कुमार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजय लता द्वारा कई एकल व युगल गीत तथा रेल विहार कालोनी के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा संयुक्त मंत्री श्री सत्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री ए के कोहली, अशोक सिंह, भानु प्रकाश नारायन, पुरुषोत्तम सिंह, दया शंकर, कृति भूषण प्रसाद, मीन बहादुर चंद, नजीमुद्दीन, एस के पाठक, एस पी मिश्र, प्रमोद सिंह, राम निवास, प्रदीप कुमार, अनिल शर्मा तथा रेल विहार कालोनी के अध्यक्ष श्री आर पी सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में शाखा के सक्रिय सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया एवं जनवरी माह में जन्मदिन वाले सदस्यों का उल्लासपूर्वक जन्मदिन मनाया गया तथा सभी उपस्थित सदस्यों को भी यादगार के लिए विशेष उपहार दिया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रारम्भ से लेकर अंत तक पूरे कार्यक्रम का सजीव चित्रण व फोटोग्राफी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री भानु प्रकाश नारायण जी द्वारा किया गया जो अत्यंत सराहनीय है।