logo

सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में पत्रकार मिलन समारोह सम्पन्न।

सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।


रिपोर्टर -
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश



बुरहानपुर। नववर्ष के शुभ अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वावधान में खंडवा रोड़ स्थित सुरेंद्र पैलेस के हॉल में पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों के बीच आपसी संवाद, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर पत्रकारों को संगठित और सम्मानित करना शामिल हैं, समारोह में जिले सहित खंडवा, खरगोन, भोपाल पन्धाना से भी बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम अध्यक्ष मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल, प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने नवोदित पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का संदेश भी दिया। इसके साथ ही विशेष स्थिति जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुंगे ने भी पत्रकारों को संबोधित कर निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता पर जोर दिया। वही विशिष्ट स्थिति में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जाधव ने कहा कि पत्रकार एकजुटता से रहे, प्रदेश महासचिव गोपाल सावनेर ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय और मजबूत हो सके। समाजसेवी प्रवीण देवताले ने भी पत्रकारों को संबोधित किया। दिनेश जूनागढ़े ने पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियों से अवगत कराया, शकील खान ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। इस दौरान रंजीत परदेशी, रितेश बाविशकर, मोसिम तड़वी, गणेश बाविशकर, संजय रघुवंशी, विनोद लोंढे, विनोद सोनराज, दिलीप बामनिया, सदाकत अंसारी, अनिल महाजन, प्रीतम महाजन, संदीप भालसिंह, तौकीर आलम, भगवानदास शाह, तोताराम खंडेराव, वाहिद अली, रवि इंगले, रियाज खोकर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार निलेश महाजन ने किया।

0
0 views