
जिलाधिकारी व विधायक ने वनवासी परिवारों में बांटे कंबल
जौनपुर।
मड़ियाहूँ तहसील के रनापुर ग्राम सभा स्थित प्राइमरी विद्यालय परिसर में शीतलहर को देखते हुए वनवासी परिवारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय पहल के तहत जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूँ नवीन कुमार एवं मड़ियाहूँ विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद वनवासी परिवारों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम में रनापुर, दूबान, गोपालापुर एवं धरमपुर की वनवासी बस्तियों से आए सैकड़ों महिला-पुरुषों को कंबल प्रदान किए गए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई थीं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रनापुर शेरा पटेल, ग्राम प्रधान दूबान संतोष यादव, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, रोहित बनवासी, चन्द्रशेखर पटेल, नायब तहसीलदार/नेखपाल पंकज पाठक, लेखपाल सोनू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने कहा कि सरकार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों को प्राथमिकता देते हुए सभी बुनियादी सुविधाएं उन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि वनवासी बस्तियों के बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास से जुड़ी योजनाओं को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।