logo

मिशन शक्ति केन्द्र, महिला थाना जालौन शुभारम्भ

जालौन:-
नगर जालौन एवं आसपास के क्षेत्रों की मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक पहल की गई।
प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत कोतवाली परिसर, जालौन में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र (महिला थाना) का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी श्री हेमन्त पटेल, क्षेत्राधिकारी श्री शैलेन्द्र वाचपेयी, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी श्री आनन्द सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति केन्द्र के शुभारम्भ पर सभी अधिकारियों एवं प्रशासनिक टीम को हार्दिक बधाई दी गई।
यह केन्द्र महिलाओं को त्वरित न्याय, प्रभावी सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और मील का पत्थर साबित होने वाली पहल मानी जा रही है।

5
782 views