logo

सूर्या पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई बसन्त पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

कस्बे की सूर्या पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विधार्थियों एवं स्टाफ ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती का आशिर्वाद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वन्दना से हुई संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हमारे देश की सम्रद्धि सांस्कृतिक का प्रतीक है।यह त्योहार हमें हमारे पूर्वजों की ज्ञान और कला के प्रति गहरी रुची की याद दिलाता है। बसंत पंचमी के दिन कई लोग पीले रंग बस्तर पहन कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं।पिला रंग बसंत ऋतु का प्रतिक है क्योंकि इस समय प्रकृति में पीले रंग की भरपूरता होती है। तथा बसंत पंचमी का महत्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं है बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

वहीं विद्यालय प्रांगण में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी धूमधाम से मनाई गई। नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। शाला प्रधान स्वामी ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के बारे में जानकारी देते हुए इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने की जानकारी दी। स्वामी ने बच्चों को नेताजी से दृढ़ निश्चयी बनने की प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व बच्चों ने माँ सरस्वती के जयकारे लगाए।

इस अवसर पर संस्था के शिक्षक दिलीप मीणा,नीतू सोनी,नदीम चेजारा,बाबूलाल स्वामी,अंकिता प्रजापत वंदिता स्वामी,जगदीश प्रजापत एवं दिव्या स्वामी ने अपनी भागीदारी निभाई।

0
112 views